प्रयागराज। पीसीएस 2024 में पदों की संख्या मात्र 220 होने से प्रतियोगी छात्रों को झटका लगा है। वैसे आयोग ने हर बार की तरह इस बार भी विज्ञापन में लिखा है कि रिक्त पदों की संख्या घट या बढ़ सकती है, लेकिन 12 साल में सबसे कम 220 पद होने से प्रतियोगी छात्र निराश हैं।