लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 18 आईएएस और 84 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इनमें आठ जिलों के डीएम भी शामिल हैं।
आदेश के मुताबिक विशेष सचिव, गृह राजेश कुमार राय को कौशाम्बी का डीएम बनाया गया है। बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को रामपुर का डीएम बनाया गया हैं। पहले उन्हें पीलीभीत का डीएम बनाए जाने का आदेश जारी हुए था, जिसे बाद में संशोधित
जौनपुर के डीएम अनुज झा को राज्य निर्वाचन आयोग का एसीईओ बनाया गया
कर दिया गया। वहीं, फर्रुखाबाद के डीएम संजय कुमार सिंह प्रथम को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है। उन्हें पहले रामपुर का डीएम बनाने का आदेश जारी हुआ था।
इसके अलावा उप्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव निशा आनंद को अमेठी का डीएम बनाया गया है। वहीं अमेठी के जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा द्वितीय को विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को गाजियाबाद और वहां के डीएम आरके सिंह को कानपुर नगर इसी पद पर भेजा गया है। कानपुर नगर के डीएम विशाख जी. को अलीगढ़ का, रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर का
डीएम बनाया गया है। जौनपुर के डीएम अनुज झा को एसीईओ राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया है।
यहां बता दें कि गाजियाबाद व रामपुर के डीएम को चुनाव आयोग की तैनाती की 3 साल की अवधि के मानक के तहत हटाया गया है।
वहीं इधर-उधर किए गए 84 आईपीएस अफसरों में एक ही स्थान पर तीन वर्ष का समय पूरा करने और हाल ही में प्रोन्नति पाने वाले अधिकारी शामिल हैं। आदेश के मुताबिक आईजी से एडीजी के पद पर प्रोन्नति पाने वाले सचिव गृह संजीव गुप्ता, प्रयागराज के कमिश्नर रमित शर्मा, डीआईजी से आईजी बने लखनऊ कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं
प्रयागराज के कमिश्नर रमित शर्मा को मोजूला स्थान पर तैनाती
मुख्यालय आकाश कुलहरि, आरटीसी चुनार में तैनात डीआईजी धर्मेंद्र सिंह और अलीगढ़ रेंज के डीआईजी शलभ माथुर की तैनाती में फेरबदल न करते हुए वहीं पर तैनाती दी गई है।