16 से 30 दिसंबर तक 15 दिन में 57 शिक्षक मिले गैरहाजिर, लापरवाह शिक्षकों को नोटिस जारी

 

फिरोजाबाद। जिले में बढ़ी सर्दी का सबसे ज्यादा असर परिषदीय स्कूलों में पड़ा है। 16 से 30 दिसंबर तक 57 गुरुजी गैरहाजिर मिले हैं। जिला टास्क फोर्स समिति की ओर से प्रेरणा पोर्टल पर किए गए निरीक्षण में यह कमी देखने को मिली। बीएसए ने इन लापरवाह शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। अन्यथा वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी।



दिसंबर में परिषदीय स्कूलों में छात्र उपस्थिति कम रही। इधर, कई शिक्षक भी सर्दी के कारण स्कूल नहीं पहुंचे। जिला टास्क फोर्स समिति में शामिल अधिकारी प्रेरणा पोर्टल से निरीक्षण करने पहुंचे तो शिक्षक गैरहाजिर थे। उन्होंने नियमानुसार सीएल नहीं ली थी। शासन से प्रेरणा पोर्टल की रिपोर्ट आई थी, इसके बाद 57 शिक्षकों को बीएसए ने नोटिस जारी किए। बीएसए आशीष पांडेय का कहना है कि जो शिक्षक नियमानुसार अवकाश नहीं लेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।