ज्ञानपुर। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों का पारस्परिक एवं अंतर्जनपदीय स्थानांतरण भी जनवरी में किया जाएगा। 11 से 13 जनवरी के मध्य इसे पूर्ण कराने के लिए कहा गया है। बीएसए ने बताया कि स्थानांतरण करने वाले शिक्षकों की काउंसलिंग कर उन्हें कार्यमुक्त किया जाएगा। निदेशालय के दिशा-निर्देश के क्रम में यह कार्रवाई की जाएगी।