12460 सहायक अध्यापक भर्ती में पात्र अभ्यार्थियों का हो चयन, बीएसए को सौंपा ज्ञापन


बस्ती। 12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया को लेकर कुछ अभ्यार्थियों ने शनिवार को बीएसए अनूप कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया कि कुछ ऐसे अभ्यार्थियों ने काउंसलिंग कराई है, जो पात्रता संबंधी अर्हता को पूरा नहीं करते हैं। ऐसे में यदि ऐसे अभ्यर्थियों का चयन होता है तो पात्र अभ्यर्थियों के साथ न्याय नहीं हो पाएगा।



 अभ्यर्थी अजय पांडेय, शिवबहादुर सिंह, उदयशंकर पांडेय, प्रदीप मिश्रा, शिव शर्मा, प्रिया गुप्ता, रागिनी मिश्रा, प्रिया तिवारी ने मांग किया कि पारदर्शी व त्रुटिरहित चयन सूची जारी करने की मांग की। इस बाबत बीएसए ने बताया कि पूरी जांच के बाद ही पूरी पारदर्शिता के साथ चयन सूची तैयार होगी।