04 January 2024

12460 शिक्षक भर्ती हेतु दिनांक 05.01.2024 को जनपद स्तर पर काउन्सिलिंग का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद सीतापुर में किया जाएगा


सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रॉकः बे०शि०प०/34261-317/2023-24 दिनांक 18.12.2023 एवं पत्रोंकः बे०शि०प०/35686-968/2023-24 दिनांक 24.12.2023 के अनुपालन में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 12460 शिक्षक भर्ती हेतु दिनांक 05.01.2024 को जनपद स्तर पर काउन्सिलिंग का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद सीतापुर में किया गया है। उक्त काउन्सिलिंग पूर्ण पारदर्शिता एवं सुचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु निम्नलिखित अधिकारियों एवं कमचारियों को निम्नवत् विवरण के अनुसार उत्तरदायित्व सौंपा जाता है