07 January 2024

जिले में अब सभी बोर्ड के स्कूल 10 जनवरी तक रहेंगे बंद, जिलाधिकारी का आया आदेश

अलीगढ़

शीतलहर को देखते हुए सभी बोर्ड के सभी स्कूलों की छुट्टियों तीन दिन और बढ़ा दी गई हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर 10 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। 



 जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानंद ने बताया कि शीतलहर को ध्यान में रखते हुए अलीगढ़ में कक्षा 1 से 12 तक के समस्त बोर्ड आईसीएसई, सीबीएसई एवं मान्यता प्राप्त सभी तरह के स्कूल 10 जनवरी तक बन्द रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि डीएलएड की पूर्व निर्धारित प्रैक्टिकल एवं परीक्षाएं आयोजित होंगी। शिक्षकगण विधिवत रूप से विद्यालय में उपस्थित होकर दैनिक कार्यों का निष्पादन करेंगे।



पूर्व में कक्षा नर्सरी से लेकर 8 तक के यूपी बोर्ड, आईसीएसई, सीबीएसई समेत सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद कर दिए गए थे।