शिक्षकों की मदद से 10 वर्ष तक की हर बिटिया का होगा सुकन्या खाता

 बागपत, जनपद में जल्द ही अब 10 वर्ष की हर बालिका का सुकन्या समृद्धि खाता होगा। जिला प्रशासन खाता खुलवाने की कार्रवाई जल्द शुरू करने जा रहा है। बैंक व डाक विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों व परिषदीय विद्यालयों में कैम्प लगाये जाएंगे। प्रशासन ने 20 हजार से अधिक बालिकाओं का खाता खोलने का लक्ष्य रखा है। सूत्रों के मुताबिक बेटियों के खाते में योजना की एक किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देंगे।




सरकार ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पीएम के संसदीय क्षेत्र की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित व सिंचित करने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक जनपद में केवल 25 से 30 फीसदी ही 10 वर्ष तक की बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता है। सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन अब खुद पहल कर बेटियों का खाता खुलवाएगा। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों व परिषदीय विद्यालयों से बच्चियों का डाटा मांगा गया है। खाता खोलने के लिए विभिन्न बैंकों व डाक विभाग से सम्पर्क किया जा रहा है। तय किया गया है कि बालिका जहां की निवासी होगी, उसके आसपास ही खाता खोला जाएगा। सीएमओ डा. महावीर सिंह ने इस सम्बंध में शिक्षा विभाग, महिला व बाल विकास विभाग व बैंकों अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि समन्वय स्थापित कर कैम्प लगाने का शेड्यूल बनाएं। निर्धारित तिथि से पूर्व उसकी सूचना विद्यालय पर दी जाये ताकि अधिक से अधिक छात्राओं को लाभ मिले।



-------


योजना के लाभ एवं विशेषताएं


योजना के तहत कोई भी व्यक्ति एक वर्ष में न्यूनतम 250 और अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकता है


बालिका की आयु 18 वर्ष होने पर उसकी शिक्षा के लिए 50 फीसदी राशि निकालने का विकल्प


15 वर्ष तक प्रीमियम राशि जमा करनी होती है, जिसके लिए मैच्योरिटी अवधि 21 वर्ष तय है


वित्तीय वर्ष 2023-24 के मुताबिक योजना में 8.2 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।


18 वर्ष की होने के बाद बालिका अपना अकाउंट खुद मैनेज कर सकती है।


------


योजना के लिए पात्रता


सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट केवल बालिका के नाम पर माता-पिता या कानूनी अभिभावक ही खोल सकता है


अकाउंट खोलने के समय बालिका की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए



सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक परिवार को केवल दो अकाउंट खोलने की अनुमति होगी


--------


आवश्यक दस्तावेज


बालिका का जन्म प्रमाण पत्र


निवास प्रमाण पत्र


माता-पिता का पैन कार्ड, आधार कार्ड


मोबाइल नंबर