परस्पर तबादलों में 1098 शिक्षक होंगे इधर से उधर



रायबरेली। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 1098 शिक्षको को परसमर तबादलों का लाभ मिल सकेगा। इनके तबादले से शिक्षक इधर से उधर जाएंगे। यह प्रक्रिया भी कई महीने से चल रही है। शीतकालीन अवकाश के दौरान परस्पर तबादले लेने के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों को कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद ने परस्पर तबादलों के लिए 11 से 13 जनवरी तक कार्यभार-कार्यमुक्त करने की तिथि तय की है। दूसरी तरफ पदोन्नति प्रक्रिया के बाद कई शिक्षकों के जोड़ा (पेयर) टूटने की बात भी कही जा रही है। इससे तबादला पाने वाले अध्यापकों की संख्या कम हो सकती है। जिला समन्वयक (एमआईएस) अविलय सिंह ने बताया कि 897 शिक्षकों के जिले के अंदर और 201 शिक्षकों के दूसरे जिलों में


परस्पर तबादले के आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए थे। जितने लोगों के पेयर (जोड़ा) पूर्ण होगे, उन्हें परस्पर तबादले का लाभ मिलेगा। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि परस्पर तबादले के लिए शिक्षकों के कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण के संबंध में आदेश मिल गया है। तैयारी शुरू कर दी गई है। (L