परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों (अधिकतम सीमा 05) के जनपद स्तर से विद्यालय परिवर्तन के संबंध में


*परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों (अधिकतम सीमा 05) के जनपद स्तर से विद्यालय परिवर्तन के संबंध में"..*

👆🏻👆🏻👆🏻
कुछ भाई लोग बिना समझे-बूझे इसे
👉 *5 साल से एक ही विद्यालय में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों का स्कूल बदलने की तैयारी* के रुप मे विभिन्न ग्रुपों में प्रचारित कर रहे/चुके.. 
और इतना वायरल कर दिए है कि *सरकार अब कहीं यही ऑप्शन न कर दे..* 😂🙆🏻‍♂️
___________________________

*जबकि जानकारों की राय/समझ से..*
 उपर्युक्त पंक्तियों में.. *वर्ष* का तो कहीं उल्लेख ही नहीं है.. 😃
👉 चूंकि बात यहां *सिर्फ सहायक अध्यापक के लिए* ही है इसलिए ये *'पांच'* संख्या की बात कही जा रही है, वर्ष की नहीं.. इसमें *समायोजन के प्रस्ताव* का उल्लेख है कि *किसी विद्यालय में अधिकतम सीमा (5) के अतिरिक्त कार्यरत सहायक अध्यापकों का जनपद स्तर से विद्यालय परिवर्तन (समायोजन) किया जायेगा,* इससे कम होने पर छात्र संख्या के अनुसार RTE मानक का पालन किया जा सकता.. #FactCheck

धन्यवाद। 🙏🏼🚩