TGT- PGT : शिक्षा निदेशालय जुटा रहा रिक्त पदों का विवरण, होगी दूसरी काउंसिलिंग


प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) 2016 व 2021 की भर्ती में कई चयनितों के कार्यभार न ग्रहण करने से पद रिक्त रह गए हैं।


इन पदों पर चयन के लिए शिक्षा निदेशालय अवशेष पैनल के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराकर रिक्त पदों के सापेक्ष विद्यालय आवंटित कर चुका है। इसके बावजूद पद रिक्त रह गए हैं। इन बचे पदों पर अभ्यर्थियों की मांग पर शिक्षा निदेशालय दूसरी काउंसिलिंग कराने की तैयारी में है।

अवशेष पैनल के अभ्यर्थी धर्मेंद्र कुमार यादव, संतोष कुमार शर्मा, अभिषेक तिवारी आदि दूसरी काउंसिलिंग कराने की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव से लखनऊ में मिल चुके हैं। दो दिन पूर्व प्रयागराज आए माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मिलने अभ्यर्थी फिर पहुंचे। अपर शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र कुमार तिवारी वर्ष 2021 एवं 2016 की चयन बोर्ड की टीजीटी व पीजीटी भर्ती के रिक्त पदों का विवरण निदेशालय को उपलब्ध कराने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक एवं मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को दिए थे।


कानपुर, बरेली, मुरादाबाद सहित कुछ मंडलों ने रिक्त पदों का विवरण भेज दिया है, लेकिन कुछ मंडलों से रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक- 2 प्रमोद कुमार ने काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित करने के लिए सभी जिलों से दोनों भर्ती के रिक्त पदों की रिपोर्ट अविलंब मांगी है, ताकि काउंसिलिंग कराकर विद्यालय आवंटित किया जा सके।