27 December 2023

PRIMARY KA MASTER NEWS: गैर जनपद स्थानंतरित शिक्षकों का प्रमोशन लिस्ट में नाम

 

सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के प्रमोशन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इसमें पांच शिक्षक ऐसे हैं, जिनका गैर जनपद स्थानांतरण हो चुका है। इसके बाद भी प्रमोशन के लिस्ट में शामिल हैं। विभाग में चर्चा है कि वरिष्ठता की सूची उठाकर बिना देखे प्रमोशन कर दिया गया है।


बेसिक शिक्षा विभाग में लंबे से समय से प्रमोशन अटका हुआ था। जिसकी शिक्षक मांग कर रहे थे। दो दिन पहले 929 शिक्षकों का प्रमोशन हुआ था। इसमें 740 शिक्षक प्राथमिक विद्यालय में प्रमोशन के बाद प्रधानाध्यापक पद पर चयनित हुए। जबकि 189 जूनियर हाईस्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर प्रमोशन पाए हैं। इस प्रमोशन में पांच ऐसे शिक्षकों के नाम हैं, जिनका छह माह पहले गैर जनपद स्थानांतरण हो चुका है। विभाग में चर्चा है कि सूची के आधार पर बिना जांच किए प्रमोशन कर दिया गया है। अगर जांच होती तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती। अगर सूची की जांच कराई जाए तो और अनियमितता मिलेगी। इस संबंध में बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो जांच कराई जाएगी।