05 December 2023

डिजिटल छात्र उपस्थिति, कार्मिक उपस्थिति, MDM पंजिका दैनिक रूप से अब तक इतने प्रतिशत ही भरी जा रही, देखें जनपदवार डाटा


*लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव एवं श्रावस्ती जनपद* के सभी अधिकारी, मेंटर एवं अन्य शिक्षक कृपया ध्यान दें।


अपने जनपदों के सभी सिक्षाकों तक यह सूचना पंहुचाएँ कि digital छात्र उपस्थिति, कार्मिक उपस्थिति, MDM पंजिका दैनिक रूप से भरी जानी है। अभी तक भरी गयी पंजीकओं की रिपोर्ट बहुत निराशाजानका है। औसतन केवल 0.45% विद्यालयों में छात्र उपस्थिति पंजिका, 0.56% शिक्षकों की उपस्थिति एवं 0.27% विद्यालयों में MDM पंजिका दैनिक रूप से भारी जा रही है। कृपया अपने जनपद के 100% विद्यालयों में एवं शिक्षकों द्वारा digital छात्र उपस्थिति, कार्मिक उपस्थिति, MDM पंजिका को दैनिक रूप से भरना सुनिश्चित करें।
जनपदवार report संलग्न है।