सुल्तानपुर जनपद के ब्लॉक कुड़वार के प्राथमिक विद्यालय रवनिया पूरे चित्ता के इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्री सूर्य प्रकाश द्विवेदी जी 2 दिसम्बर को विद्यालय आए, विद्यालय आने के बाद परिवार से सूचना मिली कि बेटे का हाथ टूट गया है घर आ जाएं ।
उक्त सूचना पर विद्यालय में एक प्रार्थना पत्र लिखकर वह बेटे के इलाज के लिए चले गए उनके जाने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी श्री मनोजीत राव विद्यालय पहुचे, पहुंचने के बाद सूर्य प्रकाश जी को सूचना दी गई, उसके बाद वह बच्चे का पर्चा और दवाई लेकर विद्यालय आए और उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को दिखाया, फिर भी वह मानने की स्थिति में नहीं थे और उनको अनुपस्थित कर दिया और बर्खास्त करने को कहा।बाद श्री सूर्य प्रकाश त्रिवेदी, स्थानीय ब्लॉक प्रमुख श्री यशभद्र सिंह (मोनू सिंह) जी के पास गए और उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को दूरभाष से वार्ता कराकर मामले को निपटारा कराने का प्रयास किया लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी नही माने।
उसी शाम सूर्य प्रकाश जी ने शाम को जहर खा लिया।स्थानीय ईलाज के बाद लखनऊ ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया गया,कल निधन हुआ।