अध्यापकों ने छात्र को पीटा, सेवामुक्त



रायबरेली। जिले के चंदौली के विबग्योर पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट कॉलेज में एक छात्र को विद्यालय के दो शिक्षकों ने शुक्रवार को जमकर पीटा था। इस पर पीड़ित अभिभावक ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जिला विद्यालय निरीक्षक से जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे।


सुभाष नगर के कक्षा 9 के छात्र तेजस तिवारी ने चंदौली स्थित विबग्योर पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट कॉलेज के दो सहायक अध्यापकों मनीष यादव और अनवर अहमद पर मारपीट करने का आरोप लगाया। जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा की जांच के बाद दोनों अध्यापकों को विद्यालय से सेवमुक्त कर दिया है।