हादसे में बाइक सवार शिक्षिका की मौत, शिक्षक पति घायल


बबराला (संभल)। हाईवे पर बहजोई के निकट बाइक में ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बबराला के मोहल्ला कल्लू नगला निवासी शिक्षिका प्रीति गुप्ता (30) की मौत हो गई, उनके पति मुकेश गुप्ता (32) गंभीर रूप से घायल हो गए।



बबराला के मोहल्ला कल्लू नगला निवासी मुकेश गुप्ता शिक्षक हैं। वह बृहस्पतिवार को अपनी पत्नी प्रीति गुप्ता के साथ चंदौसी में चिकित्सक के पास आए थे। वह पत्नी को दवाई दिलाकर देर शाम वापस जा रहे थे। मुरादाबाद आगरा हाईवे पर बहजोई से कुछ आगे उनकी बाइक में पीछे से ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। वहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में उन्हें रेफर कर दिया। परिजन प्रीति को गंभीर हालत में चंदौसी निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बिना पुलिस कार्रवाई के शव को अपने साथ ले गए हैं। मृतक प्रीति गुप्ता व उनके पति मुकेश गुप्ता जुनावई के जेकेईटी कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षक है। उनकी दो बेटियां है।