शिक्षक भर्ती परीक्षा की वजह से बिहार जाने वाली ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची

 प्रयागराज। बिहार में आठ से 12 दिसंबर तक आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची हो गई है। भागलपुर, पटना, गया, दानापुर, कटिहार, मुजफ्फरपुर आदि शहरों की ओर जाने वाली कुछ ट्रेनों में नो रूम की स्थिति हो गई है।




शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए प्रयागराज से भी काफी संख्या में युवाओं ने आवेदन कर रखा है। परीक्षा शुक्रवार आठ दिसंबर से शुरू


होनी है। इस वजह से बृहस्पतिवार को ही काफी संख्या में प्रतियोगी छात्र-छात्राएं बिहार जाने वाली ट्रेनों से रवाना हो गए। रामबाग से हावड़ा जाने वाली विभूति एक्सप्रेस में लंबी प्रतीक्षा सूची रही।


यही स्थिति सीमांचल एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, महाबोधि एक्सप्रेस, पटना राजधानी, महानंदा एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस आदि ट्रेनों की भी रही। ब्यूरो