लखनऊ। प्रदेश के सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के तदर्थ शिक्षकों को शासनादेश जारी होने के एक महीने बाद भी बकाया वेतन भुगतान नहीं किया गया। इससे नाराज शिक्षकों ने सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में डीआईओएस कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
शिक्षकों ने अंबेडकर नगर, अयोध्या, अमेठी, बाराबंकी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर आदि जिलों में प्रदर्शन कर 18 महीने से बकाया भुगतान जारी करने की मांग की। माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक राजमणि सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है
➡️शासनादेश जारी होने के एक महीने बाद भी नहीं हुआ भुगतान
कि विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से आदेश जारी होने के बाद भी जिलों में डीआईओएस मनमानी कर रहे हैं। आज तदर्थ शिक्षकों की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है। 18 माह से बकाया भुगतान न होने से वह परिवार की दवा, पढ़ाई, आदि की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने अपर मुख्य सचिव से मांग की जल्द बकाया भुगतान सुनिश्चित कराएं। इसमें हीलाहवाली करने वाले डीआईओएस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जल्द भुगतान न होने पर दोबारा निदेशालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।