डीएलएड (बीटीसी) के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा एक जनवरी से
प्रयागराज। परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने मंगलवार को डीएलएड (बीटीसी) के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया।
यह परीक्षा एक जनवरी से शुरू होगी। जिसमें द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा एक जनवरी और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा चार जनवरी से शुरू होगी। यूपी में डीएलएड (बीटीसी) के विभिन्न बैच के 1.37 लाख से अधिक प्रशिक्षुओं की सेमेस्टर परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। द्वितीय सेमेस्टर में वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभि शिक्षा की परीक्षा एक जनवरी को सुबह दस से 12 बजे के मध्य होगी।