केंद्रीय कर्मियों को इलाज में और राहत





प्रयागराज,  केंद्रीय कर्मचारियों को कार्डियोलॉजी के इलाज में बड़ी राहत मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने कार्डियोलॉजी के इलाज और परीक्षण की तमाम दरों को बढ़ा दिया है। इससे पहले केंद्रीय मंत्रालय ने हार्ट और लंग्स ट्रांसप्लांट की सर्जरी के लिए दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 35 लाख तक किया था।

l

सीजीएचएस के निदेशक की ओर से कार्डियोलॉजी के इलाज और परीक्षण की नई दरें जारी की गई हैं। कार्डियक से जुड़े 38 तरह के इलाज और परीक्षण का शुल्क में इजाफा किया गया है। नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड आफ हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइजर (नाभा) और नान नाभा के लिए अलग-अलग राशि निर्धारित की गई है। मसलन बैलून कोरोनरी एंजियोप्लास्टी के लिए नाभा हॉस्पिटल की नई दर 92 हजार तो नान नाभा के लिए 78200 तय की गई है।