लंबित मांगाें को लेकर शिक्षकों ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन

 अमरोहा। लंबित मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बृहस्पतिवार को बीएसए को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने कहा कि जो भी कार्रवाई कार्यालय से लंबित हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाए।







संघ के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह के नेतृत्व में बीएसए को सौंपे ज्ञापन में कहा कि जिले में अनेक ब्लॉकों की चयन की पत्रावली बीएसए कार्यालय में लंबित है। शिक्षकों की योग्यता बढ़ाने के लिए अनुभव की आवश्यकता होती है, जोकि जारी नहीं किया जा रहा है। शिक्षकों की पासपोर्ट बनवाने की अनुमति भी कार्यालय में लंबित है, जिसकी अनुमति नहीं दी जा रही है। इसके साथ ही ब्लॉक अमरोहा व ब्लॉक गंगेश्वरी में स्थायी बाबू और ब्लॉक धनौरा में कार्यालय सहायक भेजे जाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष हसनपुर होमपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अमरोहा विपिन चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष धनौरा योगेश चौधरी, कुलदीप त्यागी, जितेंद्र कटारिया, गौरव नागर आदि मौजूद रहे। संवाद