महानिदेशक के आदेश के विरोध में शिक्षकाें ने किया प्रदर्शन


कसया। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की कसया ब्लॉक इकाई ने प्रांतीय अध्यक्ष व महामंत्री के निर्देश पर कसया में प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीईओ को सौंपा। ये लोग महानिदेशक स्कूल शिक्षा पर मनमाना आदेश जारी करने का आरोप लगा रहे हैं।



अपने ज्ञापन में शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति, अध्यापकों के निजी सिम व आईडी से जबरन काम करने को विवश करने आदि का आरोप लगाया। प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान महेश प्रसाद रजक, सतीश कुमार पासवान, छेदी प्रसाद, नागेंद्र तिवारी, चंद्रभूषण लाल गुप्ता, रामचंद्र सिंह, रामकेवल प्रसाद, पुष्पा मिश्रा, मंजु जाटव, अशोक कुमार, रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, विनोद प्रसाद, अशोक दुबे, अशोक पांडेय, नीलम पांडेय, रेनू राय आदि शिक्षक मौजूद थे।