13 December 2023

पदोन्नति को लेकर विभागीय तैयारियां अंतिम चरण में


बस्ती,। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी व उच्च प्राइमरी में कार्यरत प्रधानाध्यापकों व सहायक अध्यापकों की पदोन्नति की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। इसे लेकर मंगलवार को पूरे दिन बीएसए कार्यालय में लिस्ट फाइनल करने पर मंथन जारी रहा। पदोन्नति के लिए तैयार हो रही सूची में टीईटी की अनिवार्यता नहीं है। सिर्फ वरिष्ठता के आधार पर ही जिलेस्तर पर लिस्ट तैयार की जा रही है।


चयन समिति के अनुमोदन के आधार पर फाइनल लिस्ट 16 दिसंबर तक पोर्टल पर अपलोड किया जाना है 2016 के बाद से जिले में शिक्षकों क पदोन्नति नहीं हो सकी है। अब इसक लाभ पाने के लिए जिले में कार्यरत करीन 1400 अध्यापक पात्र हैं, जो पांच साल की सेवा पूरी कर चुके हैं। लेकि- पदोन्नति रिक्तियों के आधार पर क जानी है। रिक्त करीब 400 पदों पर ह वरिष्ठता के आधार पर शिक्षकों क पदोन्नति हो सकेगी। बीएसए अनू कुमार ने बताया कि शिक्षकों की पदोन्नि को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में है।