यूपी बोर्ड परीक्षा के चलते हडताल पर छह महीने की रोक




, लखनऊ : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होनी हैं और उसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा परिषद की विभिन्न सेवाएं बाधित न हों इसके लिए कर्मचारियों व शिक्षकों की हड़ताल पर छह महीने की रोक लगा दी गई है। अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार की ओर से उत्तर प्रदेश अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम (एस्मा), वर्ष 1966 की धारा तीन की उपधारा (एक) के अधीन दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए हड़ताल पर रोक लगाई गई है।