स्कूल में बच्चों से कीचड़ उठवाए जाने का वीडियो वायरल, शिक्षिका ने दी यह सफाई

 रामपुर। नगर क्षेत्र के बेसिक स्कूल चाह शोर में दो स्कूली बच्चों से स्कूल की नाली से कीचड़ उठवाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं।



दरअसल, यह वीडियो कुछ समय पहले का बताया जा रहा है। जिसमें दो स्कूली बच्चे ड्रेस पहने हुए स्कूल में नाली से कीचड़ उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में बीएसए संजीव कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस स्कूल की शिक्षिका से पता किया गया है। 


शिक्षिका ने वीडियो को पुराना बताया है। शिक्षिका का कहना है कि वीडियो में केवल बच्चे दिखाए हैं जबकि साथ में स्कूल के अन्य शिक्षक भी साफ-सफाई कर रहे थे। बीएसए ने इस प्रकरण की जांच के लिए नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी सुनील सक्सेना को नियुक्त किया है। वह सप्ताह भर में अपनी रिपोर्ट बीएसए को देंगे। इससे पहले गर्मियों में भी इस स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाते हुए वीडियो वायरल हो चुका है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।