09 December 2023

सीआईएससीई बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में होंगी

नई दिल्ली, । सीआईएससीई ने शुक्रवार को आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी। 10वीं बोर्ड की परीक्षा 21 फरवरी, 2024 को अंग्रेजी के पेपर के साथ शुरू होगी और 28 मार्च तक चलेगी।



कला पेपर के लिए परीक्षा सुबह 9 बजे से और अन्य विषयों के लिए सुबह 11 बजे आयोजित होगी। 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी, 2024 से शुरू होगी और 3 अप्रैल को खत्म होगी। सभी पेपर दोपहर में 2 बजे से होंगे। परिणाम मई में घोषित किए जाएंगे।