ठंड से परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या हुई कम

 बारा/शंकरगढ़,

ठंड की दस्तक से स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या घटने लगी है।ठंडक में परिषदीय विद्यालय के बच्चों को आने जाने में परेशानी हो रही है।




मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय बड़गड़ी में मौके में मौजूद प्रधानाध्यापिका दीप्ति सिंह ने बताया कि सोमवार को आंगनबाड़ी बच्चों को मिलाकर कुल संख्या 69 रही और मंगलवार को मात्र 58 बच्चों की ही हाजिरी है ।इस विद्यालय में कुल 104 बच्चे हैं।