प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में उच्च शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि उच्च शिक्षा निदेशालय के पुरानी बिल्डिंग का जीर्णोद्धार कराया जाए। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें। भवन के मरम्कत कार्य को नए बजट में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि नया शिक्षा सेवा चयन आयोग जल्द ही अस्तित्व में आ
जाएगा। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसलिए निदेशालय रिक्त पदों का ब्योरा तैयार करे। कहा कि नए आयोग के असित्व में आते ही अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की कमी दूर हो जाएगी। उच्च शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों का निर्देश दिया कि समस्याओं के निस्तारण त्वारित किया जाए। इस मौके पर उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. ब्रह्मदेव, सयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. अपर्णा मिश्रा समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।