टैबलेट से क्लास के रजिस्टर होंगे डिजिटल

 लक्ष्मीपुर। ब्लाॅक सभागार कक्ष में शनिवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने 417 टैबलेट वितरण किया। जिसमें नौतनवा में 220 टैबलेट और लक्ष्मीपुर 197 टैबलेट दिए गए।



विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों को कांवेंट स्कूलों की तर्ज पर विकसित कर रही है। टैबलेट से शिक्षकों को सहूलियत मिलेगी। टैबलेट के माध्यम से विद्यालय के बच्चों का विवरण दर्ज किया जाएगा। प्रार्थना सभा से लेकर स्कूल बंद होने तक की गतिविधियों को ऑनलाइन किया जाएगा। बच्चों के रजिस्टर हाईटेक होंगे। ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पांडेय ने कहा कि टैबलेट मिलने से स्कूलों में शिक्षकों को ऑफलाइन रजिस्टर के बोझ से निजात मिलेगी। इस दौरान बीईओ लक्ष्मीपुर सुदामा प्रसाद, नौतनवा बीईओ सीबी पांडेय, बीडीओ अमित कुमार मिश्रा, धनप्रकाश त्रिपाठी उपस्थित रहे।