पीएमश्री स्कूलों के लिए एनुअल स्कूल ग्रांट स्वीकृत
बस्ती,। पीएमश्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) विद्यालय के रूप में चयनित परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और संविलियन विद्यालयो के लिए एनुअल स्कूल ग्रांट का बजट स्वीकृत कर दिया गया है। स्कूल ग्रांट के लिए तीन श्रेणियां निर्धारित की गई हैं। इसके तहत चयनित स्कूलों को 75 हजार रुपये से लेकर
डेढ़ लाख रुपये तक का ग्रांट मिलेगा। जिले के 28 बेसिक व माध्यमिक के स्कूलों का पीएमश्री योजना के तहत चयन किया गया है। एनुअल स्कूल ग्रांट के तहत कक्षा एक से पांच और कक्षा एक से लेकर आठ तक के ऐसे विद्यालय जहां छात्र संख्या 100 से कम और अधिकतम 250 होगी, उन
- जिले के कुल 28 बेसिक व माध्यमिक स्कूल हुए हैं चयनित
- छात्र संख्या के आधार पर 75 हजार से डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे
स्कूलों को 75 हजार रुपये मिलेगा। 250 से अधिक और एक हजार से कम होगा, उन स्कूलों को एक लाख रुपये मिलेगा। जहां छात्र संख्या एक हजार रुपये से अधिक है, उन स्कूलों को डेढ़ लाख रुपये मिलेगा। एनुअल स्कूल ग्रांट की धनराशि विद्यालय के खातों में पहुंचने के बाद प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी।