29 December 2023

मुरादाबाद जिलाधिकारी ने सर्दी के चलते आठवीं तक के स्कूलों में शुक्रवार और शनिवार को किया अवकाश घोषित।

मुरादाबाद जिलाधिकारी ने सर्दी के चलते आठवीं तक के स्कूलों में शुक्रवार और शनिवार को किया अवकाश घोषित।


मुरादाबाद में सरकारी और निजी कक्षा 8वीं तक के सभी विद्यालय शुक्रवार और शनिवार को बंद रहेंगे। डीएम मानवेंद्र सिंह ने अत्यधिक सर्दी और घने कोहरे के चलते जिले में कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

डीएम के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा आठ तक सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त तथा अन्य सभी बोर्ड के विद्यालयों में 29 व 30 दिसंबर को अवकाश रखने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि ठंड के चलते बच्चों को किसी तरह की समस्या नहीं हो इसी वजह से उपरोक्त दोनों दिन स्कूलों में कक्षा आठ तक अवकाश रहेगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसके तहत निर्देशित किया है, परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी निर्धारित समय अवधि में स्कूल पहुंच कर संबंधित कार्य करेंगे।