08 December 2023

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के हाथों में आए टैबलेट

 बिजनौर। परिषदीय स्कूलों के करीब 3352 अध्यापक-अध्यापिकाओं को टैबलेट वितरण किए गए। जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में बृहस्पतिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी साकेंद्र प्रताप सिंह व जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को टैबलेट वितरण किए।

जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी साकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि छात्रों को प्राथमिक स्तर से ही साइंस और टेक्नोलॉजी की शिक्षा कराई जाएगी, तो वे शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र में सफल हो सकेंगे। छात्रों की पढ़ाई में टेबलेट अहम भूमिका अदा करेगी। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि छात्रों में आईटी एवं विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करें और उनका उचित मार्गदर्शन करें।



जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बीएसए को निर्देश दिए कि सभी ब्लाकों में शिक्षकों की ट्रेनिंग और कैंप लगाकर कंपोजिट ग्रांट की धनराशि से सिम उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। शिक्षकों से समन्वय कर उनके क्षेत्रान्तर्गत बेहतर नेटवर्क वाला सिम ही उपलब्ध कराएं। इस दौरान बीएसए जयकरन यादव, डाॅ. प्रभात कुमार आदि उपस्थित रहे।