ज्ञानपुर,
परिषदीय स्कूलों में बेहतर शिक्षा व सुविधा मुहैया कराने की दिशा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का निरीक्षण निरंतर बना हुआ है। कंपोजिट विद्यालय वीसपुर में बुधवार को शाम 3:05 बजे बीएसए ने निरीक्षण की। इसमें तीन शिक्षक अग्रिम हस्ताक्षर कर अनुपस्थित थे।
परिषदीय स्कूल में निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा। बीएसए ने बताया कि उक्त विद्यालय में कुल सात शिक्षक कार्यरत हैं। तीन शिक्षक अग्रिम हस्ताक्षर कर अनुपस्थित मिले। इन शिक्षकों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। चेताया कि बच्चों को पढ़ाने में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होना तय है। उधर, बीएसए के निरीक्षण से अध्यापकों में हड़कंप मचा रहा।