बीएसए कार्यालय में अभद्रता पर शिक्षक निलंबित





उरई। बीएसए चंद्रप्रकाश ने निरीक्षण में गैरहाजिर मिलने पर कंपोजिट विद्यालय अजीतापुर के सहायक अध्यापक जितेंद्र सिंह के वेतन रोकने की कार्रवाई की थी। इस पर शुक्रवार को शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंच गया और कहा कि उसका चिकित्सीय अवकाश प्रार्थनापत्र है। फिर उसे क्यों गैरहाजिर दर्शाया गया है। हालांकि उसका चिकित्सीय अवकाश प्रार्थनापत्र स्वीकृत नहीं था। इस मामले को लेकर उसने अभद्रता की। इस पर बीएसए ने तत्काल प्रभाव से सहायक अध्यापक जितेंद्र सिंह को निलंबित कर दिए।






उधर, जिला समन्वयक विश्वनाथ दुबे ने कुठौंद ब्लॉक के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। इसमें प्राइमरी स्कूल सैदपुर उवारी में पंजीकृत 52 बच्चों के सापेक्ष 37 बच्चे मौजूद मिले। शिक्षक डायरी भी अधूरी मिली। इस पर शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि वह शिक्षण योजना बनाकर बच्चों को पढ़ाए। कन्या प्राइमरी स्कूल ईटों में यहां 40 के सापेक्ष 18 बच्चे मौजूद मिले। साफ सफाई भी ठीक नहीं मिली। इस पर सफाई व्यवस्था ठीक करते हुए बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को प्रेरित किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय ईंटों के निरीक्षण में अनुदेशक रीतू सिंह गैरहाजिर मिली। पंजीकृत 65 के सापेक्ष 51 बच्चे मौजूद मिले। प्राइमरी स्कूल नौरेजपुर के निरीक्षण के दौरान शिक्षक अवकाश पर थे और शिक्षामित्र पढ़ा रहे थे। पंजीकृत बच्चे 51 में 40 मौजूद मिले। बच्चों से सवाल पूछे लेकिन वह उत्तर नहीं दे पाए।