डीएम को निरीक्षण के दौरान मिड-डे-मील बनाने वाली रसोइया भी मिली गैरहाजिर
बहजोई। डीएम ने सोमवार को बहजोई की ग्राम पंचायत खजरा- खाकम के उच्च प्राथमिक विद्यालय को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें स्कूल में पंजीकृत 37 विद्यार्थियों में से मात्र एक छात्रा मिली। जिस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए इंचार्ज अध्यापिका को निलंबित करने के आदेश दिए।
सोमवार को विकासखंड बहजोई की ग्राम पंचायत खजरा- खाकम के उच्च प्राथमिक विद्यालय में डीएम मनीष बंसल निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। उपस्थिति रजिस्टर में 37 बच्चे पंजीकृत थे, लेकिन स्कूल में मात्र एक ही छात्रा मिली। जांच के बाद पता चला कि 15 बच्चे पढ़ने के लिए आए हैं। इंटरवल का समय था, जिस पर बच्चे स्कूल से बाहर थे। इस बीच
सूचना पट या किसी भी दीवार पर विद्यालय का यू डायस कोड नहीं लिखा था।
नामांकित व उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या भी नहीं लिखी थी। कक्षों की बजाय विद्यार्थियों को बाहर जमीन पर बैठाया गया था। मिड-डे मील का वितरण भी नहीं किया गया।
रसोइया कार्यकर्ता भी गैर हाजिर थीं। किताबों का वितरण भी नहीं किया गया। टाइल्स कार्य न होने से शौचालय बदहाल था। विद्यार्थियों का डीबीटी कार्य भी अधूरा पाया। इस पर नाराज हुए डीएम ने बीएसए चंद्रशेखर को इंचार्ज अध्यापिका मंजू कुमारी के निलंबन के आदेश दिए हैं