नए शिक्षा सेवा आयोग में समन्वयक की नियुक्ति व्यवस्था पर उठाए सवाल


प्रयागराज, । नए शिक्षा सेवा आयोग के सबसे महत्वपूर्ण और गोपनीय विभाग कंप्यूटर सेक्शन में कंप्यूटर एवं आईटी समन्वयक की नियुक्ति आउटसोर्सिंग के माध्यम से किए जाने की व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय और मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय ने राज्यपाल को पत्र लिखकर मांग की है कि कंप्यूटर एवं आईटी समन्वयक की जिम्मेदारी स्थायी कर्मचारी को ही सौंपी जाए।



समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय ने कहा कि सरकारी नौकरी के लिए लेनदेन के आरोप अक्सर लगते हैं। ऐसे में भर्तियों में निष्पक्षता बनाए रखना बड़ी चुनौती है। भर्ती का विज्ञापन जारी करने से लेकर परीक्षा परिणाम के अंक चढ़ाने तक सभी महत्वपूर्ण एवं गोपनीय कार्य कंप्यूटर सेक्शन के माध्यम से ही होते हैं। अगर यह जिम्मेदारी आउटसोर्सिंग कर्मी को दे दी जाएगी तो किसी भी स्तर पर गड़बड़ी हो सकती है। समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय ने कहा कि उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में कंप्यूटर का काम आउटसोर्सिंग से हो रहा है।