सस्पेंड टीचर के मामले में शिक्षक गुट आमने-सामने


बरेली। रिश्वत लेने के मामले में सस्पेंड हुए शिक्षक सीएल चौधरी को लेकर अब प्राथमिक शिक्षक संघ के दोनों गुटों के बीच तलवारें खिंच गई हैं। दिनेश चंद्र शर्मा की अगुवाई वाले गुट के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने पत्र जारी कर कहा है कि सीएल चौधरी प्राथमिक शिक्षक संघ का ब्लाक मंत्री नहीं है। वो हमारे संगठन के पैड का दुरुपयोग करता है। पहले शिकायत की जा चुकी है।


वहीं सुशील पांडे गुट के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार ने कहा कि सीएल चौधरी हमारे संगठन के फरीदपुर ब्लॉक मंत्री हैं।


उनका दिनेश चंद्र शर्मा से कोई लेना-देना नहीं है। सीएल चौधरी को द्वेषभावना के चलते फंसाया गया है। निष्पक्ष जांच हो। उधर, हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित पर मृत शिक्षक अमित चंद्रा की ग्रेच्युटी के जल्द भुगतान के प्रयास किए जा रहे हैं। लेखा विभाग ने चार दिसंबर को आपत्ति लगाई थी। ब्लाक स्तर पर इसका निस्तारण कर फाइल वापस लेखा को भेजी गई है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के विनोद ने कहा कि हिन्दुस्तान की खबरों के चलते विभाग अब ग्रेच्युटी के भुगतान को गंभीर हुआ है। नहीं तो जून से यह प्रकरण लंबित चल रहा है।