पडरौना। बीईओ सेवरही के मुद्दे पर शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल रविवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। शिक्षकों ने बीएसए के सामने सिलसिलेवार अपनी बातें रखीं। शिक्षकों की बातों को संजीदगी से बीएसए ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया।
वायरल ऑडियो एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत प्रकरण को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ कुशीनगर के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह की अगुवाई में शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल बीएसए डॉ. राम जियावन मौर्या से मिला। शिक्षकों ने कहा कि बीईओ और शिक्षकों के बीच चल रहे मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि नाहक में कोई भी शिक्षक न फंसे। शिक्षक राम अवध ने कहा कि बीएसए विभाग के मुखिया हैं। उन्होंने निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इस दौरान अनूप सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अनिल सिंह, अजय कुशवाहा, शोभीलाल आदि शिक्षक मौजूद रहे।