कुंडा। पूरे रामदयाल समसपुर शैलवारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के खिलाफ शिकायत की जांच करने सोमवार को कुंडा के खंड शिक्षाधिकारी संजय सिंह और सांगीपुर के खंड शिक्षा अधिकारी जंगी लाल मौर्य पहुंचे।
ग्रामीणों की शिकायत थी कि शिक्षक नरेंद्र कुमार निर्मल की तैनाती के बाद से शिक्षण कार्य खराब हो गया है। इससे छात्रों की संख्या निरंतर घटती जा रही है। शिकायत करने वाले अभिभावकों के साथ शिक्षक अभद्रता व्यवहार किया जाता है। जांच के दौरान शिकायतकर्ता मुन्ना लाल, नन्हेलाल, राम दुलारे, राजेश, धीरेन्द्र, रामकली, अशोक, राम सजीवन, पिंकी, अनीता, रंजना, विवेक मौजूद रहे। खंड शिक्षाधिकारियों ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। खंड शिक्षाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि जांच करने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट भेजी जा रही है।