ऐतिहासिक स्मारकों और धरोहरों का भ्रमण करेंगे स्कूली बच्चे


लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को भी निजी स्कूलों के बच्चों की भांति भ्रमण कराया जाएगा। बच्चों को उनके जिले के ऐतिहासिक स्मारक व धरोहरों का भ्रमण कराया जाएगा।




 राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से इसके लिए हर जिले के लिए एक- एक लाख कुल 75 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसमें उनके लिए वाहन से लेकर नाश्ता-खाने की व्यवस्था की जाएगी। फील्ड विजिट पर उनके साथ हर बीस बच्चे पर एक शिक्षक की तैनाती होगी.