जनपद स्तरीय कला संस्कृति एवं नवाचार महोत्सव के आयोजन के संबंध में।

 

जनपद स्तरीय कला संस्कृति एवं नवाचार महोत्सव के आयोजन के संबंध में।


जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चरखारी, जनपद

महोबा स्तर पर 2 दिवसीय कला संस्कृति एवं नवाचार महोत्सव का आयोजन माह दिसम्बर 2023 के

द्वितीय सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें जनपद महोबा के कला में रूचि रखने वाले समस्त

शिक्षकों के उत्कृष्ट चित्र, क्राफ्ट, मूर्तिशिल्प आदि को प्रदर्शित किया जायेगा। इस प्रकार की कला

प्रदर्शनी जहों एक और कला में रूचि रखने वाले शिक्षकों की प्रतिभा का प्रदर्शन हेतु मंच प्रदान करेंगी,

वही दूसरी और विद्यालय शिक्षा से कला के जुडाव को प्रोत्साहित करेंगी।


अतः आपसे अपेक्षा है कि कला प्रदर्शनी में कक्षा 1 से 12 तक अध्यापन करने वाले शिक्षकों

(बेसिक, अशासकीय, राजकीय विद्यालय) की अधिकतम प्रतिभागिता की सूचना दिनांक 11.12.2023 को

पूर्वाहन 11 बजे से अपराहुन 03 बजे तक अपनी उत्कृष्ट चित्र, क्राफ्ट, मूर्तिशिल्प आदि को शिक्षक स्वयं

लेकर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चरखारी, में उपस्थित होने के लिये निर्देशित करना सुनिश्चित

करें, जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सके एवं जनपद स्तर पर कला प्रतिमाओं को अवसर प्रदान किया

जा सकें। शिक्षकों को कला प्रदर्शनी से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने हेतु कला प्रवक्‍ता श्री जयराम

कुटार (मोएन0 9651411012) से जानकारी प्राप्त कर सकते है। कला प्रदर्शी आयोजन की निर्धारित


तिथि की सूचना पृथक दी जायेगी