कोटेदार ने प्रधानाध्यापक को मारा थप्पड़, मुकदमा दर्ज


झंगहा, । ब्रह्मपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय मठिया के प्रधानाध्यापक बैजनाथ गौड़ को जातिसूचक गाली देते हुए कोटेदार ने थप्पड़ मार दिया। आरोपी कोटेदार जयराम यादव के खिलाफ मारपीट, जानमाल की धमकी देने और एससी/ एसटी केस दर्ज करके पुलिस कार्रवाई में जुटी है। मूलत देवरिया के रहने वाले प्रधानाध्यापक मिड डे मील के राशन की जानकारी लेने कोटेदार के घर गए थे। तभी उनके साथ बदसलूकी हुई।



प्रधानाध्यापक बैजनाथ गौड़ का आरोप है कि कोटेदार कई माह से विद्यालय के मिड डे मील का राशन नहीं उपलब्ध करा रहे हैं। इससे बच्चों के लिए भोजन नहीं पक पा रहा है। आठ दिसंबर को विद्यालय की रसोइया सरस्वती देवी कोटेदार के पास खाद्यान्न मांगने गई थी। तब उन्होंने खाद्यान्न देने से मना कर दिया। इसके बाद वह शनिवार को कोटेदार जयराम यादव से मिलकर खाद्यान्न की जानकारी लेने गए।