किताबें जलाने पर प्रधानाध्यापिका निलंबित



अयोध्या। विद्यालय में रखी खराब और जर्जर किताबें को जलाने के आरोप में कंपोजिट विद्यालय अंगूरीबाग की प्रधानाध्यापिका तहसील बानो को निलंबित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय ने शिकायत की जांच के बाद की।
नगर शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडे ने बताया कि मौके पर पाया गया कि कुछ किताबें में जली हुई हैं। इसकी रिपोर्ट बीएसए को सौंपी गई।