पुरानी पेंशन के लिए जल्द आदेश जारी नहीं हुआ तो होगा आंदोलन



लखनऊ। प्रदेश में भी केंद्रीय

मेमोरेंडम के अनुक्रम में पुरानी पेंशन

को लेकर आदेश जारी कराने की

मांग कर्मचारी संगठनों ने की है।

ऐसा न होने पर जनवरी से आंदोलन

की चेतावनी दी गई है। पुरानी

पेंशन विसंगति समाधान संघर्ष मोर्चा

की ओर से रविवार को दारुलशफा

विधायक निवास के कामन हाल में

आयोजित बैठक में ये निर्णय

लिया गया।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश संयोजक तारकेश्वर शाही ने कहा कि केंद्र सरकार के पेंशन निदेशालय की ओर से जारी मेमोरेंडम तीन मार्च 2023 के क्रम में प्रदेश सरकार भी आदेश जारी करे। यदि जनवरी में मेमोरेंडम नहीं जारी हुआ तो आंदोलन की घोषणा की जाएगी। प्रदेश संयोजक मनोज राय, प्रदेश संयोजक विनय कुमार सिंह और प्रदेश संयोजक आशुतोष मिश्रा ने कहा कि सभी को संगठित होकर संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा। बैठक में प्रदेश संयोजक अनंत सिंह, त्रिपुरारी दूबे, निशा सिंह, सुधीर कुमार, अजय सिंह, प्रेम नारायण चौरसिया, शहनवाज खान, पद्माकर सिंह, तोहिना गुप्ता, नीलिमा समेत कई मौजूद रहे।