लखनऊ। राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2024 के राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों के संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई।
यह समरोह इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जायेगा। इस अवसर पर नए बने मतदाताओं को वोटर आईकार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा। साथ ही निर्वाचन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिक भी सम्मानित होंगे। निर्वाचन के गौरवशाली इतिहास से संबंधित प्रदर्शनी लगायी जायेगी।