अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से गुरुवार को डॉ. राम आशीष सिंह की 7वीं पुण्यतिथि को संकल्प दिवस मनाया गया। शिक्षकों और कर्मचारियों ने डॉ. राम आशीष सिंह के बलिदान को याद कर पुरानी पेंशन बहाली का संकल्प लिया। अटेवा प्रदेश अध्यक्ष विजय बन्धु ने कहा कि जब तक प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है, अटेवा का आन्दोलन जारी रहेगा।