जीआईसी और अनुदानित मदरसे बनेंगे परीक्षा केन्द्र

लखनऊ, । फरवरी में होने वाली मदरसा शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं के लिए राजकीय इण्टर कालेज और अनुदानित मदरसे परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे। इनके अलावा अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, आलिया व उच्च आलिया स्तर के स्थायी मान्यता प्राप्त मदरसे और राजकीय आई.टी.आई., राजकीय पालीटेक्निक, राजकीय महाविद्यालय भी परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे।



गुरुवार को इस बारे में मदरसा शिक्षा बोर्ड की रजिस्ट्रार प्रियंका अवस्थी ने सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किये। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये जाएंगे। अधिकारियों की यह जिम्मेदारी होगी कि परीक्षार्थी अथवा मदरसों द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क राजकीय कोष में जमा कर दिया गया है।