उच्च शिक्षा में आकस्मिक अवकाश अब ऑनलाइन

प्रयागराज। राजकीय महाविद्यालय, क्षेत्रीय उच्च अधिकारी कार्यालय, राजकीय पब्लिक लाइब्रेरी और सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के शिक्षकों-कार्मिकों के आकस्मिक अवकाश की व्यवस्था ऑनलाइन कर दी गई है।



अब मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन अवकाश मिलेगा। राजकीय महाविद्यालय में सभी शिक्षकों-कर्मचारियों का अवकाश प्राचार्य स्वीकृत करेंगे और प्राचार्य का अवकाश उच्च शिक्षा निदेशक मंजूर करेंगे। इसी प्रकार क्षेत्रीय उच्च अधिकारी कार्यालय के सभी कर्मचारियों का आकस्मिक अवकाश क्षेत्रीय उच्च अधिकारी मंजूर करेंगे और उनका अवकाश निदेशक स्वीकृत करेंगे। अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय में शिक्षकों-कर्मचारियों का अवकाश प्राचार्य स्वीकृत करेंगे और प्राचार्य का अवकाश प्रबंधतंत्र मंजूर करेगा। पोर्टल पर प्रबंधक के पंजीकरण तक ऑफलाइन अवकाश देंगे।