सरकार ने संविदा कर्मचारियों का मांगा ब्योरा, बढ़ीं उम्मीदें


लखनऊ। शासन ने सभी विभागों से संविदा पर तैनात कर्मचारियों का ब्योरा मांगा है। चुनाव से पहले संविदा कर्मचारियों का ब्योरा मांगने से कर्मचारियों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। संविदा कर्मचारी लंबे समय से नियमित किए जाने की मांग कर रहे हैं।


शासन में कार्मिक विभाग के विशेष सचिव राजेंद्र सिंह मौर्य की ओर से सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिव और सचिवों को भेज गए पत्र में कहा गया है कि सभी विभागों, आयोगों, निगमों व परिषदों आदि में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों की वर्गवार यानी आरक्षणवार संख्या एक हफ्ते के अंदर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ भेजें।

विभागों को बताना होगा कि उनके अधीन कार्यरत संविदा कर्मचारियों में सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की संख्या कितनी-कितनी है और वे कितने वर्ष से काम कर रहे हैं, उनकी उम्र क्या है। माना जा रहा है कि चुनाव से पहले मांगी गई इस जानकारी से संविदा कर्मचारियों को नियमित किए जाने पर विचार किया जा सकता है।