प्राथमिक विद्यालय के छात्रों से लगवाया जा रहा झाड़ू, बीएसए ने दिया जांच का आदेश





प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अब छात्र व छात्राओं को पढ़ाने के बजाए उनसे झाड़ू लगवा रहे हैं। मंगलवार को सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुआ तो बीएसए तत्काल जांच के आदेश दिए।






कालाकांकर के पूरे रामदयाल प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सफाईकर्मी से विद्यालय की सफाई न कराकर छात्रों से कक्षा में झाड़ू लगवा रहे थे। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिले में पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद शिक्षक मनमानी कर रहे हैं। बीएसए ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। जो रिपोर्ट सामने आएगी उस आधार पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।